कानपुर, दिसम्बर 24 -- आईआईटी कानपुर का डंका पूरे देश में बज रहा है। एसआईआईसी (स्टार्टअप इंक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर) स्टार्टअप्स का पावर हाउस बन चुका है। वर्ष 2025 में देश के टॉप-10 स्टार्टअप्स की सूची में संस्थान से जुड़े तीन स्टार्टअप ने जगह पाई है। द बेटर इंडिया की ओर से जारी स्टार्टअप की सूची में आईआईटी कानपुर से जुड़े एयर्थ, डिजिटल लेबर चौक और इनक्रिडिबल डिवाइस को शामिल किया गया है। ये ऐसे स्टार्टअप हैं जो समाज के हर वर्ग को प्रभावित करते हैं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में 521 से अधिक स्टार्टअप ऐसे हैं जो अलग-अलग सेक्टर में अनुसंधान कर समाज के लिए उपयोगी साबित होने वाले नवाचार पर काम कर रहे हैं। सेमीकंडक्टर, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, हार्डवेयर एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, डिफेंस, ड्रोन टेक्नोलॉजी, एग्रीटेक, क्लीन एनर्जी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, ए...