नई दिल्ली, फरवरी 19 -- आईआईटी से पढ़ना इंजीनियर बनना चाह रहे हर छात्र का ख्वाब होता है। लेकिन यहां एंट्री के लिए जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड जैसी कठिन परीक्षाओं में अच्छी रैंक लानी होती है। हर साल करीब 12 से 13 लाख स्टूडेंट्स जेईई मेन देते हैं। इनमें से टॉप ढाई लाख रैंक वाले स्टूडेंट्स आईआईटी में एंट्री दिलाने वाली परीक्षा जेईई एडवांस्ड देते हैं। जबकि आईआईटी संस्थानों में महज 17 से 18 हजार सीटें ही हैं। जाहिर है हर साल लाखों छात्रों का आईआईटी से इंजीनियरिंग डिग्री पाने का सपना चकनाचूर होता है। लेकिन ऐसा भी रास्ता है जिस पर चलकर आप बिना जेईई मेन व एडवांस्ड दिए आईआईटी से पढ़ने का ख्वाब पूरा कर सकते हैं। आईआईटी के इन कोर्सेज में एंट्री के लिए आपको जेईई मेन व एडवांस्ड स्कोर की जरूरत नहीं। यहां आईआईटी मद्रास की ओर से कराए जाने वाले कुछ कोर्सेज ब...