नई दिल्ली, जून 6 -- आईआईटी कानपुर जेईई एडवांस्ड के टॉप 100 रैंकर्स को फ्री में बीटेक कराएगा। ब्राइट माइंड स्कॉलरशिप के तहत प्रवेश लेने वाले छात्रों को ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस समेत हर साल लगभग तीन लाख रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी। यह लगातार 5वां साल है जब आईआईटी कानपुर जेईई एडवांस्ड में टॉप 100 रैंक वाले मेधावियों को ब्राइट माइंड्स स्कॉलरशिप ऑफर कर रहा है। यह स्कॉलरशिप वर्ष 2021 में शुरू की गई थी। ब्राइट माइंड्स स्कॉलरशिप के तहत बीटेक ( BTech ) व बीएस ( BS ) में प्रवेश लेने वाले छात्रों को दस प्रतिष्ठित और अत्यधिक मांग वाली अकादमिक छात्रवृत्ति दी जाएगी। आईआईटी कानपुर में पढ़ाई के दौरान छात्र की ट्यूशन फीस और रहने का खर्च इस स्कॉलरशिप के तहत कवर हो जाएगा। ट्यूशन फीस और रहने पर कोई खर्च नहीं करना पड़ेगा। यह छात्रवृत्ति चार वर्षों के लिए होगी। स्...