नई दिल्ली, जुलाई 23 -- आईआईटी गुवाहाटी में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ एमटेक और पीएचडी छात्र जबरदस्त विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस साल न सिर्फ पीएचडी बल्कि एमटेक और बीटेक कोर्सेज की फीस में इजाफा किया गया है। मंगवार दोपहर से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन अन्य छात्रों का समर्थन मिलने के बाद और तेज हो गया। बताया जा रहा है कि बीटेक छात्र भी इसमें जल्द ही शामिल हो सकते हैं। विरोध प्रदर्शन तब शुरू हुआ जब संस्थान के प्रशासन ने अपने वादे से मुकरते हुए फीस में अचानक बढ़ोतरी कर दी है जबकि 17 जुलाई को आईआईटी गुवाहाटी के निदेशक, छात्र मामलों के डीन, शैक्षणिक मामलों के डीन और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की अगुवाई में आयोजित एक ओपन हाउस सत्र में बढ़े हुई फीस स्ट्रक्चर पर सहमति बन गई थी। एक पीएचडी स्कॉलर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, 'पिछले हफ्ते एक ओपन हाउस डि...