नई दिल्ली, अगस्त 9 -- संस्थान में बढ़ते खुदकुशी के मामलों को देखते हुए आईआईटी खड़गपुर ने पहला स्टूडेंट वेल बींग डीन नियुक्त किया है। देश के प्रमुख आईआईटी संस्थान के सेंटर फॉर ओशियन, रिवर, एटमॉस्फेयर एंड लैंड साइंसेज के प्रोफेसर अरुण चक्रवर्ती को पहला स्टूडेंट वेल बींग डीन बनाया गया है। देश के 23 आईआईटी संस्थानों में पहली बार इस तरह का फैसला लिया गया है। कैंपस में महज सात माह में चार छात्रों की खुदकुशी के मामले सामने आने के बाद लोगों ने छात्रों के गिरते मानसिक स्वास्थ्य, पढ़ाई लिखाई का प्रेशर व टेंशन और कैंपस में कथित जातिगत तनाव से जुड़ी चिंताओं को उठाया था। आईआईटी खड़गपुर के निदेशक सुमन चक्रवर्ती ने सिस्टम में खामी की बात स्वीकार की थी। सुमन चक्रवर्ती ने 26 जुलाई को नए बीटेक बैच के इंडक्शन प्रोग्राम के दौरान छात्रों की मेंटल हेल्थ और अन्...