नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- आईआईटी बीएचयू के छात्रों को वर्ष 2024-25 में कुल 1416 प्लेसमेंट ऑफर मिले। संस्थान के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ की तरफ से जारी एक दिसंबर-2024 से 12 नवंबर-2025 तक के आंकड़े बताते हैं कि चुनौतीपूर्ण वैश्विक रोजगार परिदृश्य के बीच भी उद्योगों और कंपनियों ने आईआईटी बीएचयू पर यकीन जताया है। आंकड़ों के मुताबिक बीटेक के कुल 952 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट ऑफर मिले। जबकि अन्य ऑफर्स पर आईडीडी और एमटेक के विद्यार्थियों ने कब्जा जमाया। छात्रों को कुल 297 प्री-प्लेसमेंट ऑफर भी विभिन्न प्रशिक्षण और उद्योग-संपर्क आधारित परियोजनाओं से प्राप्त हुए। साल का सर्वोच्च पैकेज 2.20 करोड़ रुपये सालाना का रहा। वहीं औसत पैकेज की बात की जाए तो यह 24.49 लाख रुपये सालाना रहा। सेल के मुताबिक आईआईटी से बीटेक कर निकले विद्यार्थियों की प्लेसम...