वरीय संवाददाता, दिसम्बर 27 -- आईआईटी पटना में अत्याधुनिक सुपर कंप्यूटर 'परम रुद्र' की शुरुआत शनिवार को गई। उद्घाटन भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव अमितेश कुमार सिन्हा ने किया। यह सुपर कंप्यूटर राष्ट्रीय सुपर कंप्यूटिंग मिशन के तहत स्थापित किया गया है। मौके पर आईआईटी पटना के निदेशक प्रो. टीएन सिंह, आईआईटी पटना के समन्वयक प्रो. सोमनाथ त्रिपाठी, नवीन कुमार और सी-डैक के डॉ. चितरंजन सिंह रहे।क्या खास है 'परम रुद्र' में यह 838 टेराफ्लॉप्स क्षमता वाला सुपर कंप्यूटर है। इसमें 180 हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूट नोड्स, जीपीयू और हाई मेमोरी नोड्स शामिल हैं। एक पेटाबाइट हाई-स्पीड स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध है। इसमें इस्तेमाल किए गए 50% से ज्यादा कंपोनेंट्स भारत में बने और जोड़े गए हैं। सॉफ्टवेयर स्टैक भी सी-डैक द्व...