नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- आईआईटी बीएचयू आगामी अकादमिक वर्ष से पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री (आईडीडी) कोर्स में दाखिले नहीं लेगा। देश के प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान से यह फैसला राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के मद्देनजर लिया है। आईआईटी बीएचयू के अनुसार पुराने पांच वर्षीट डुअल डिग्री कोर्स में लचीलापन नहीं है। आईआईटी बीएचयू ने बताया कि पहले के आईडीडी कोर्स में एडमिशन लेने वाले छात्रों को पांच साल का इंटीग्रेटेड कोर्स पूरा करना होता था, जिससे उन्हें बीटेक और एमटेक दोनों डिग्री मिलती थीं। चूंक यह प्रोग्राम पूरी तरह से इंटीग्रेटेड था, इसलिए छात्रों के पास 4 साल बाद एग्जिट कर सिर्फ बीटेक डिग्री के साथ ग्रेजुएट होने का कोई ऑप्शन नहीं था। आईआईटी बीएचयू ने 2024-25 के करिकुलम में बदलाव के बाद फैसला किया कि जुलाई 2025 से एमटेक आईडीडी कोर्स के तहत सभ...