नई दिल्ली, जून 27 -- IIT Campus Placement 2025: आईआईटी पटना में 2025 बैच की प्लेसमेंट प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में है। प्लेसमेंट के इस अंतिम चरण में भी संस्थान के छात्र-छात्राओं की मेधा का जलवा रहा है। मल्टीनेशनल ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने बुधवार को आईआईटी पटना के तीन छात्रों को 32.57 लाख प्रति वर्ष का पैकेज दिया। वहीं एचसीएल टेक्नोलॉजिज ने रिकॉर्ड संख्या में छात्रों का अच्छे पैकेज पर चयन किया है। इससे पहले, कैंपस प्लेसमेंट के पहले चरण में फ्लिपकार्ट ने आईआईटी पटना के 2025 के स्नातक छात्रों को 14 ऑफर भी दिए थे, जिसमें 10 छात्रों ने 32.57 लाख प्रति वर्ष का पैकेज हासिल किया। अन्य चार छात्रों ने उनके प्रदर्शन और नौकरी की प्रोफाइल के आधार पर 16 लाख प्रति वर्ष का पैकेज प्राप्त किया है। एचसीएल टेक्नोलॉजिज ने जून 2025 में एक बार फिर आईआईटी ...