नई दिल्ली, जनवरी 31 -- IIMC New Delhi Deemed to be University: यूजीसी की ओर से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मॉस कम्यूनिकेशन को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दे दिया गया है। डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलने के बाद संस्थान डिप्लोमा की जगह डिग्री प्रदान कर सकेगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने अगस्त में एचआरडी मंत्रालय को आईआईएमसी को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा देने की सिफारिश की थी। ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए आईआईएमसी ने इस खबर की पुष्टि की है।  भारतीय जनसंचार संस्थान द्वारा एक्स पर एक पोस्ट के जरिए आईआईएमसी नई दिल्ली और इसके पांच क्षेत्रीय केंद्रों को डीम्ड यूनिवर्सिटी के रूप में नामित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय की सराहना की। इसके अलावा, पोस्ट में लिखा की आईआईएमसी जनसंचार शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करन...