नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- IIM CAT Registration 2025: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कोझिकोड की ओर से कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल, 20 सितंबर को बंद हो जाएगी। जो उम्मीदवार मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं, उनके लिए यह बड़ा मौका है। आवेदन सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर ही किए जा सकते हैं।IIM CAT Registration 2025 : कैसे करें CAT-2025 के लिए अप्लाई?सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।होमपेज पर "New Candidate Registration" पर क्लिक करें।नया पेज खुलने के बाद नाम, जन्मतिथि, ईमेल, मोबाइल नंबर और देश की डिटेल भरें और OTP से वेरिफाई करें।वेरिफिकेशन के बाद जरूरी जानकारी भरकर फॉर्म को सबमिट कर दें।फॉर्म भरने के बाद रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। CAT परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड उम्मीदव...