नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- IIM CAT 2025 Mock Test Paper : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने CAT 2025 परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट का लिंक एक्टिव कर दिया है। जो कैंडिडेट CAT 2025 की परीक्षा देने जा रहे हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा।आधिकारिक नोटिस के अनुसार, मॉक टेस्ट में उम्मीदवारों को आम तौर पर कैट (एमसीक्यू/गैर-एमसीक्यू) और परीक्षा इंटरफेस में पूछे जाने वाले विभिन्न प्रकार के प्रश्नों से परिचित कराने के उद्देश्य से पिछले वर्षों के कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) के पेपरों से चयनित प्रश्न शामिल हैं।IIM CAT 2025 Mock Test Link टेस्ट में 3 सेक्शन हैं। मॉक टेस्ट की कुल अवधि 120 मिनट है। पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के पास प्रत्येक सेक्शन के लिए 13 मिनट और 20 सेकंड का अतिरिक्त समय होगा। प्रत्येक सेक्शन के लिए 40 मिनट का समय आवंटित ...