नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- आईआईएम लखनऊ ने 2025-27 बैच के समर प्लेसमेंट को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। मैनेजमेंट के क्षेत्र में प्रसिद्ध इस संस्थान की ओर से मंगलवार को अनाउंस किया गया है कि 41वें पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (PGP) और 22वें एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट प्रोग्राम (PGP-ABM) कोर्स से जुड़े स्टूडेंट्स को 580 से ज्यादा ऑफर मिले हैं। कॉलेज के अनुसार इस बार का सबसे ज्यादा स्टाइपेंड 3.95 लाख प्रति महीन रहा है। वहीं हाईएस्ट इंटरनेशन स्टाइपेंड 2.5 लाख प्रति महीना था। वहीं सस्थान के औसतन स्टाइपेंड की बात करें तो ये 1.67 लाख प्रति महीने के आसपास है। वहीं ये आंकड़ा पिछले साल 1.43 लाख के आसपास था। मीडियन स्टाइपेंट 1.72 लाख प्रति महीना वहीं टॉप 50% स्टूडेंट्स का औसत 2.18 लाख प्रति महीना रहा है।चेयरपर्सन ने कही ये बात प्लेसमेंट चेयरपर्सन प्रो. प्रेम प...