रांची, मई 15 -- भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) रांची के छात्रों के लिए खुशखबरी की बात सामने आई है। कैंपस के अकादमिक सत्र 2023-2025 के छात्रों ने देश-विदेश की कंपनियों ने बड़ा पैकेज हासिल किया है। इस बार संस्थान से एमबीए के एक छात्र को सर्वाधिक ऊंचा पैंकेज 50.39 लाख रुपये मिला है। पिछले सत्र में अधिकतम पैकेज 37 लाख था। आईआईएम की डीन अकादमिक प्रो तनुश्री दत्ता, कॉर्पोरेट रिलेशन्स के अध्यक्ष प्रो राजीव वर्मा और कॉर्पोरेट रिलेशन्स के पूर्व अध्यक्ष प्रो वरुण एलेम्बिलास्सेरी ने प्लेसमेंट रिपोर्ट जारी करते हुए यह जानकारी साझा की। डीन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल कैंपस में प्लेसमेंट के लिए एमएनसी और देशी दोनों ही कंपनियां आई हुई थीं। डीन अकादमिक ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सत्र 2023-2025 में शामिल विद्यार्थियों का प्रदर्शन बीते ...