नई दिल्ली, जुलाई 12 -- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कोलकाता (IIM-C) में छात्रा के साथ कथित रेप मामले में बड़ा मोड़ आ गया है। पीड़िता के पिता ने दावा किया है कि उनकी बेटी के साथ रेप नहीं हुआ बल्कि वह ऑटो रिक्शा से गिरकर घायल हो गई थी। शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए पीड़िता के पिता ने कहा कि उनके पास शुक्रवार रात करीब 9 बजकर 34 मिनट पर फोन आया था। उन्हें बताया गया कि उनकी बेटी ऑटो से गिर गई है और बेहोश हो गई है। उन्हें बताया गया कि पीड़िता को एसएसकेएम अस्पातल में न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने कहा,मेरी बेटी ने बताया है कि उसके साथ रेप नहीं हुआ है। पिता ने कहा, पुलिस ने बताया है कि उन्होंने किसी के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। मेरी बेटी ने बताया कि पुलिस ने मेडिकल एग्जाम के दौरान कुछ कहने के...