नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM) अहमदाबाद ने अपने पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (PGP) 2025 बैच की फाइनल प्लेसमेंट प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। इस बार का सीजन कई मायनों में कमाल रहा, क्योंकि छात्रों को शानदार पैकेज और टॉप कंपनियों से ऑफर मिले।406 में से 395 छात्रों को मिला ऑफर प्लेसमेंट प्रक्रिया में 406 योग्य छात्रों में से 395 ने ऑफर स्वीकार किए, जबकि 11 छात्रों ने उद्यमिता या पारिवारिक बिज़नेस में जाने का विकल्प चुना। यह दिखाता है कि IIM अहमदाबाद के छात्र नौकरी के साथ साथ उद्यमिता में भी बढ़चढ़कर कदम रख रहे हैं।कंसल्टिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा ऑफर इस बार सबसे ज्यादा आकर्षण कंसल्टिंग सेक्टर में देखने को मिला। कुल 156 छात्रों ने यहां जॉब ऑफर स्वीकार किए। इसके बाद BFSI (बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इ...