अनिकेत यादव, अक्टूबर 1 -- भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) ने नौकरी करने वालों के लिए बड़ा अवसर उपलब्ध कराया है। संस्थान जनवरी 2026 से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं डेटा साइंस में ई-एमटेक पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) विभाग की ओर से संचालित इस नए कोर्स में बीटेक कर चुके विद्यार्थी अपनी नौकरी छोड़े बिना एमटेक की पढ़ाई कर सकेंगे क्योंकि प्रैक्टिक और पढ़ाई पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। इस कोर्स में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को अपनी कंपनी से अनुभव प्रमाणपत्र और अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) देना अनिवार्य होगा। इससे पढ़ाई और कार्यस्थल के बीच तालमेल बनाना आसान होगा। ई-एमटेक कोर्स में न्यूनतम 40 और अधिकतम 150 अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलेगा। अधिक आवेदन आने पर प्रवेश के लिए इंटरव्यू भी आयोजित किया जा सकता है। ई-एमबीए ...