अनिकेत यादव, जनवरी 7 -- भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) में संचालित सभी एमटेक पाठ्यक्रम अब नए कलेवर में होंगे। उद्योग की मौजूदा जरूरतों, उभरती तकनीकों और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक रुझानों को ध्यान में रखते हुए एमटेक पाठ्यक्रमों को अपडेट किया गया है। अलग-अलग विभागों के एमटेक कार्यक्रमों के नाम बदलकर उन्हें विशेषज्ञता आधारित बनाया गया है, जिसे नए शैक्षणिक सत्र से प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा। इस प्रस्ताव को सीनेट से मंजूरी मिल चुकी है। संस्थान में तीन विभाग आईटी, ईसीई और अप्लाइड साइंस के अंतर्गत कुल 12 प्रकार के एमटेक कार्यक्रम संचालित हैं। सीनेट के सदस्य प्रो. विक्रम एम. गदरे की सलाह पर 'रिव्यू ऑफ एकेडमिक प्रोग्राम्स' के तहत सभी पाठ्यक्रमों की समीक्षा कर उनके नामों में बदलाव किया गया है। इस पहल से विद्यार्थियों को आ...