अनिकेत यादव, मार्च 14 -- भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) से स्नातक (बीटेक-एमटेक, बीटेक-एमबीए) में डुअल डिग्री प्रोग्राम की पढ़ाई की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। संस्थान के शैक्षिक सत्र 2025-26 में फिर से डुअल डिग्री की पढ़ाई शुरू होने जा रही है। डुअल डिग्री प्रोग्राम के संचालन के लिए सीनेट ने मंजूरी दे दी है। अब पाठ्यक्रम के संचालन के लिए बीओजी से मंजूरी लेने की तैयारी चल रही है। डुअल डिग्री प्रोग्राम को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) के तहत अपडेट किया जाएगा। जिससे छात्रों को मल्टीपल इंट्री एवं एक्जिट का विकल्प मिलेगा। यानी जितनी पढ़ाई करेंगे उन्हें उतनी डिग्री मिलेगी। बीटेक-एमटेक और बीटेक-एमबीए डुअल डिग्री प्रोग्राम छात्रों को एक ही दाखिले में कम समय (पांच साल) में दो डिग्रियां प्राप्त करने का अवस...