नई दिल्ली, मार्च 9 -- IIFA के ग्रैंड इवेंट की शुरुआत शनिवार रात जयपुर में हो चुकी है। बीती रात OTT केटेगरी में फिल्म, सीरीज, एक्टर्स को उनकी शानदार परफॉरमेंस के लिए अवार्ड दिया गया। ऑडियंस को इम्प्रेस करने वाली पॉपुलर सीरीज पंचायत ने सबसे ज्यादा अवार्ड अपने नाम किए। इसके अलावा अमर सिंह चमकीला, बंदिश बैंडिट, एक्टर केटेगरी में कृति सेनन, जीतू भैया समेत एक्टर्स ने अवार्ड अपने नाम किए। ये है विनर्स की पूरी लिस्ट।फिल्म केटेगरी बेस्ट फिल्म: अमर सिंह चमकीला लीड रोल में एक्टिंग, फीमेल (फिल्म): कृति सेनन, दो पत्ती लीड रोल में एक्टिंग, मेल (फिल्म): विक्रांत मैसी, सेक्टर 36 बेस्ट डायरेक्टर (फिल्म): इम्तियाज अली, अमर सिंह चमकीला सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग, फीमेल (फिल्म): अनुप्रिया गोयनका, बर्लिन सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग, मेल (फिल्म): दीपक डोबरियाल, स...