नई दिल्ली, मार्च 10 -- आइफा अवॉर्ड्स 2025 के सारे विनर्स की लिस्ट आ चुकी है। इवेंट रविवार को जयपुर में हुआ था। यह सिल्वर जुबली एडिशन था जिसे बॉलीवुड के सितारों ने यादगार बना दिया। शनिवार को आइफा के डिजिटल अवॉर्ड्स की घोषणा हुई थी। शो में किरण राव की लापता लेडीज ने 10 अवॉर्ड्स जीते। कार्तिक आर्यन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला वहीं किल को भी कई अवॉर्ड्स मिले। इन सबके अलावा शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर, शाहिद सहित बॉलीवुड सिलेब्स के परफॉर्मेंस ने लोगों का दिल जीता।यहां देखें लिस्ट... बेस्ट लीड एक्टर मेल- कार्तिक आर्यन (भूल भुलैया 3) बेस्ट लीड एक्ट्रेस फीमेल- नितांशी गोयल (लापता लेडीज) बेस्ट डायरेक्टर- किरण राव (लापता लेडीज) बेस्ट पिक्चर- (लापता लेडीज) बेस्ड परफॉर्मेंस नेगेटिव रोल- राघव जुयाल (किल) बेस्ट डेब्यू (मेल)- लक्ष्य लालवानी...