नई दिल्ली, मार्च 11 -- आईफा अवॉर्ड्स इन दिनों काफी चर्चा में है। कुछ दिनों पहले ही कई स्टार्स जयपुर में पहुंचे जहां उन्होंने पूरा फंक्शन अटेंड किया और कई स्टार्स को अवॉर्ड्स भी मिले। अब सिंगर सोनू निगम ने आईफा अवॉर्ड्स को लेकर पोस्ट किया है और खुद को कोई नॉमिनेशन ना मिलने पर नाराजगी जाहिर की है।क्या बोले सोनू सोनू ने जो सिंगर्स नॉमिनेट हुए हैं उनके नाम का स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा, थैंक्यू आईफा...आखिरकार आपको राजस्थान ब्यूरोक्रेसी को जवाब भी देना है।लोगों के रिएक्शन सोनू के इस पोस्ट पर फैंस उन्हें खूब कमेंट्स कर रहे हैं। किसी ने लिखा कि आपको किसी अवॉर्ड की जरूरत नहीं, आप तो खुद अवॉर्ड हो। एक ने लिखा कि आप हम सके लिए अवॉर्ड हो कि हम आपको सुन सकते हैं। कम ही लोग जानते हैं भगवान के दिए हुए गिफ्ट की वैल्यू करना। आप खुद में अवॉर्ड हैं सर। ए...