नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- IGNOU Rojgar Mela : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) 23 दिसंबर 2025 को एक बड़े रोजगार मेले का आयोजन करने जा रहा है। इग्नू इस मेले का आयोजन भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के साथ मिलकर करेगा। इस मेगा जॉब ड्राइव में इग्नू के वर्तमान छात्रों और पूर्व छात्रों को मौका मिलेगा। यह रोजगार मेला एनबीसीसी ईडीसी, घिटोर्नी, घिटोर्नी मेट्रो स्टेशन के पास, नई दिल्ली में आयोजित होगा। उम्मीदवारों को सुबह 10:00 बजे रिपोर्ट करना होगा।किन पदों पर मौका इस मेगा जॉब ड्राइव में फ्रेशर्स और अनुभवी उम्मीदवारों दोनों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। आयोजन के तहत कस्टमर सर्विस, टेक्निकल सपोर्ट, इंटरनेशनल वॉयस प्रोसेस, बैंकिंग और इंश्योरेंस, सॉफ्टवेयर सेल्स तथा नॉन-टेक्निकल प्रोसेस जैसी भूमिकाओं के लिए भर्ती की जाएगी।किन...