नई दिल्ली, जनवरी 22 -- IGNOU Placement Drive 2026: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) के छात्रों के लिए करियर बनाने का एक सुनहरा अवसर सामने आया है। इग्नू के 'कैंपस प्लेसमेंट सेल' (CPC) द्वारा 27 जनवरी 2026 को नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में एक विशाल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती अभियान का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय के ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट छात्रों को प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी के अवसर प्रदान करना है।ड्राइव का समय और स्थान यह प्लेसमेंट ड्राइव दिल्ली के मैदान गढ़ी स्थित इग्नू मुख्यालय के बीआर अंबेडकर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी और शाम तक चलेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय से पहले केंद्र पर पहुंच जाएं ताकि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सुचारू...