नई दिल्ली, अगस्त 24 -- IGNOU June TEE Result 2025: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जून टर्म-एंड एग्जामिनेशन (TEE) 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। लंबे इंतजार के बाद अब स्टूडेंट्स अपने नतीजे देख सकते हैं। यूनिवर्सिटी ने रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जारी किया है। स्टूडेंट्स को बस अपना एनरोलमेंट नंबर डालकर स्कोरकार्ड डाउनलोड करना होगा।कैसे चेक करें IGNOU June TEE Result 2025? 1. आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं। 2. होमपेज पर Student Services टैब पर क्लिक करें। 3. नीचे स्क्रॉल करके Results सेक्शन चुनें। 4. TEE > June 2025 विकल्प पर क्लिक करें। 5. अपना Enrollment Number डालें और सबमिट करें। 6. स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा। 7. स्कोरकार्ड डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें।अगर रिजल्ट से संतुष्ट नहीं तो?छात्र अपने उ...