नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- IGNOU July 2025 Admission: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड (ODL) और ऑनलाइन मोड के माध्यम से पेश किए जाने वाले कार्यक्रमों के लिए जुलाई 2025 सेशन में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज, 30 सितंबर 2025 है। अगर आप ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो आप तुरंत इग्नू जनवरी 2025 सेशन के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर कर सकते हैं।IGNOU एडमिशन 2025 के लिए उम्मीदवार के पास कौन-कौन से डॉक्यूमेंट होने चाहिए- 1. स्कैन की हुई पासपोर्ट साइज फोटो 2. स्कैन किए गए हस्ताक्षर/सिग्नेचर 3. मांगी जा रही शैक्षणिक योग्यता के सभी डॉक्यूमेंट स्कैन किए हुए 4. अनुभव सर्टिफिकेट स्कैन किए हुए 5. कैटेगरी सर्टिफिकेट स्कैन किया गया हुआ, (अगर है तो)डॉक्यूमेंट अपलोड संबंधित जानकारी- उम्म...