नई दिल्ली, जून 4 -- इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जून टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) 2025 के लिए हॉल टिकट जारी कर दिए हैं। ये एडमिट कार्ड ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग और पूरी तरह ऑनलाइन प्रोग्राम्स में नामांकित छात्रों दोनों के लिए जारी किए गए हैं। जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था, वे अब अपना हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट ignou.samarth.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू की जून TEE 2025 परीक्षा 12 जून से 19 जुलाई 2025 तक दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे विस्तृत डेटशीट इग्नू की वेबसाइट से डाउनलोड करके अपनी तैयारी और यात्रा की योजना बना लें। एक अहम सूचना में इग्नू ने साफ किया है कि परीक्षा केंद्र में क...