नई दिल्ली, जनवरी 28 -- IGNOU BEd, BSc Nursing Entrance exam 2025: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने बीएड और बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए रजिस्टेशन प्रक्रिया का लिंक खोल दिया है। जो अभ्यर्थी इग्नू से बीएड या बीएससी नर्सिंग कोर्स करना चाहते हैं, वह www.ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दोनों कोर्सेस के एंट्रेंस के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2025 है। इग्नू की बीएड और बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न केंद्रों पर 16 मार्च 2025 को होगा। आवेदन केवल ऑनलाइन मोड से करना होगा। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं होगा।बीएड कोर्स के लिए योग्यता ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 50 फीसदी अंक प्राप्त किए हों। अगर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है, तो कम से कम 55 फीसदी अंक हासिल किए...