नई दिल्ली, जनवरी 29 -- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) कैंपस प्लेसमेंट सेल ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के साथ पार्टनरशिप में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का ऐलान किया है। यूनिट मैनेजर और बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर के स्थायी पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट ड्राइव 11 फरवरी, 2025 को इग्नू कैंपस के कन्वेंशन सेंटर, मैदान गढ़ी, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। प्लेसमेंट रिपोर्टिंग और पंजीकरण सुबह 9:30 बजे से शुरू होकर 10:30 बजे तक चलेगा और प्री प्लेसमेंट टॉक सुबह 11 बजे शुरू होगी।आयु सीमा इग्नू के कैंपस प्लेसमेंट के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों के काम करने की जगह दिल्ली एनसीआर होगा। योग्यता - किसी भी विषय से ग्रेजुएशन। सेल्स का अनुभव रखने वाले पात्र स्नातकों को प्राथमिकता दी जाएगी। ...