नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- IGNOU Skill Training: देश के युवाओं को उच्च शिक्षा के साथ-साथ सीधे रोजगार से जोड़ने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU - इग्नू) और भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) को लागू करने के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी के तहत, इग्नू के सभी 70 क्षेत्रीय केंद्रों में स्किल सेंटर स्थापित किए जाएंगे।समझौते का मुख्य उद्देश्य इस MoU का मुख्य उद्देश्य भारत की राष्ट्रीय स्किलिंग प्राथमिकताओं के साथ उच्च शिक्षा को एकीकृत करना है। यह सहयोग इग्नू के विशाल नेटवर्क का उपयोग करके देश के दूरदराज के क्षेत्रों तक कौशल प्रशिक्षण (Skill Training) को पहुंचाने का एक बड़ा प्रयास है। इग्नू के क्ष...