नई दिल्ली, अगस्त 28 -- नई दिल्ली स्थित IGI एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग के अधिकारियों को हाल ही उस वक्त एक शानदार सफलता मिली, जब एक इंटरनेशनल फ्लाइट से दिल्ली आए एक भारतीय नागरिक के पास से उसने करीब 70 लाख रुपए का 700 ग्राम सोना बरामद किया। इस मामले में आरोपी शख्स के खिलाफ तस्करी का मामला दर्ज किया गया है। यह यात्री रविवार को जेद्दा से कुवैत होते हुए नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर पहुंचा था। इसी दौरान जांच के दौरान उसके पास से सोना बरामद हुआ, जो कि पेस्ट के रूप में रखा हुआ था। कस्टम विभाग द्वारा फिलहाल उस यात्री की पहचान उजागर नहीं की गई है। इस यात्री ने 24 अगस्त को उड़ान संख्या KU 786 के जरिए जेद्दा से कुवैत की यात्रा पूरी की थी और फिर इसके बाद उसी दिन फ्लाइट नंबर KU 383 के जरिए कुवैत से नई दिल्ली के...