नई दिल्ली। अमित झा, सितम्बर 20 -- दिल्ली में रात के समय इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जाने के दौरान कई बार जाम का सामना करना पड़ता है। ऐसे में लोगों को हर वक्त फ्लाइट छूटने का डर सताता रहता है। इस समस्या के निदान के लिए अधिकांश रास्तों पर रात के समय भी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती का फैसला लिया गया है। अतिरिक्त आयुक्त दिनेश गुप्ता की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले 14 प्रमुख रास्तों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक तैनात रहेंगे। इस दौरान वह सुनिश्चित करेंगे कि एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले इन रास्तों पर जाम न लगे। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, रात के समय हजारों की संख्या में लोग दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 एवं 3 की तरफ जाते हैं। ऐसे में रात के समय भी कई बार उन्हें रास्ते में जाम का सामना करना...