नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- हरियाणा के आईपीएस पूरन कुमार सुसाइड केस में नाम आने के बाद से 2 महीने से छुट्टी पर चल रहे डीजीपी शत्रुजीत कपूर को हरियाणा सरकार ने रविवार देर रात उनके पद से हटा दिया है। उन्हें अब हरियाणा पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन में चेयरमैन बनाया गया है। आज ही शत्रुजीत कपूर की 2 महीने की छुट्टी पूरी हुई थी। नए आदेशों में आईपीएस ओपी सिंह कार्यवाहक डीजीपी के रूप में काम करते रहेंगे। सिंह 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त होंगे। सरकार की इस कवायद से अब नए DGP का पैनल भेजने का रास्ता साफ हो गया है। अब सरकार दोबारा से नए DGP लगाने के लिए जल्द यूपीएससी को पैनल भेजेगी। माना जा रहा है कि 31 दिसम्बर के बाद हरियाणा को नया DGP मिल जाएगा। कपूर के ट्रांसफर से अब रिक्त हो गया DGP का पद DGP शत्रुजीत सिंह कपूर के ट्रांसफर के बाद अब DGP का पद रिक्त हो गय...