बरेली, अगस्त 9 -- यूपी के बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां छेड़छाड़ और पॉक्सो के जिस मामले में तत्कालीन आईजी डॉ. राकेश सिंह ने जीआरपी के हेड कांस्टेबल को बर्खास्त किया, उसे उनकी बेटी ने हाईकोर्ट में पैरवी कर बहाल करा दिया। पुलिस विभाग में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। जनवरी 2023 में पीलीभीत की एक छात्रा त्रिवेणी एक्सप्रेस से प्रयागराज से आ रही थी। आरोप था कि उसी ट्रेन में बरेली जंक्शन से जीआरपी में तैनात हेड कांस्टेबल तौफीक अहमद चढ़ा और उससे छेड़छाड़ की। विरोध पर छात्रा का सामान भी नीचे फेंक दिया। इस मामले में मुरादाबाद में सिविल लाइंस के मोहल्ला बिशनपुर लोधी निवासी हेड कांस्टेबल तौफीक अहमद के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई। बाद में मुकदमे में एससीएसटी की धारा भी बढ़ाई गई और तौफीक अहमद ...