रांची, अगस्त 20 -- झारखंड की राजधानी रांची में सक्रिय अपराधियों व उनके आपराधिक इतिहास का ब्यौरा तैयार कर लिया गया है। ब्यौरा में गैंग्स के मुखिया से लेकर उनके गुर्गों और मददगारों तक के नाम शामिल हैं। प्रोफाइल को रांची के सभी थानेदारों को उपलब्ध करवा दिया गया है, ताकि उन पर नजर रखी जा सके और कार्रवाई भी की जा सके। मंगलवार को डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सिटी एसपी अजित कुमार, ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर, सभी डीएसपी और थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग की। समाहरणालय परिसर में हुई क्राइम मीटिंग का मुख्य मुद्दा रांची में सक्रिय गैंग्स की प्रोफाइलिंग से जुड़ा हुआ था। एसएसपी ने बताया कि डीसीबी सेक्सन के द्वारा राजधानी में सक्रिय गैंग्स और उनके मेंबर की सूची तैयार की गई है। क्राइम मीटिंग के दौरान सभी थानेदारों को अपराधियों की प्रोफाइल को उपल...