नई दिल्ली, अगस्त 15 -- बॉलीवुड एक्टर आमिर खान प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। आमिर एक बार फिर से प्यार में पड़ गए हैं। किरण राव से तलाक के बाद अब आमिर की जिंदगी में नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट ने एंट्री की है। दोनों को अक्सर एक साथ इवेंट या डेट पर स्पॉट किया जाता है। इसी बीच अब आमिर फिर से अपनी गर्लफ्रेंड गौरी संग सरेआम हाथ थामें नजर आए। दोनों का एक साथ का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।गौरी का हाथ थामे दिखे आमिर दरअसल, इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2025 की शुरुआत हो चुकी है। इस फिल्म फेस्टिवल में पहले दिन आमिर खान ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। आमिर के साथ उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट भी उनके साथ नजर आईं। इस इवेंट में दोनों पब्लिक की परवाह किए बिना बेबाक अंदाज में एक-दूसरे का ...