नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- धर्मेंद्र का सोमवार सुबह को निधन हो गया। 89 की उम्र में वह हम सबको छोड़कर चले गए। उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री अभी सदमे में है। पानाजी का 56 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल इंडिया धर्मेंद्र को स्पेशल ट्रिब्यूट देने वाले हैं क्लोजिंग सेरेमनी में।1 मिनट का रखा जाएगा मौन एनएफडीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रकाश ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, 'हमें सोमवार को धरम जी के निधन को दुर्भाग्यपूर्ण समाचार मिला और अब फिल्म बाजार के क्लोजिंग सेरेमनी में सम्मान स्वरूप एक मिनट का मौन रखा गया।' उन्होंने आगे कहा, 'हम फेस्टिवल के क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देंगे।'शोले की स्क्रीनिंग हुई कैंसल वहीं शोले की 4के वर्जन में स्क्रीनिंग 26 नवंबर को होने वाली थी आईएफएफआई में, लेकिन उसे कैंसल कर दिया गया ऑर्गेनाइजर्स द्वारा टेक्नि...