सुकमा, जून 10 -- छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए एएसपी को अंतिम विदाई देने खुद सीएम विष्णु साय आए थे। उनके साथ प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा,डिप्टी सीएम अरुण साव और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी थे। एडिशनल एसपी आकाश राव गिरेपुंजे की अंतिम बड़ी संख्या में लोग श्मशान घाट तक शामिल हुए। जहां उनके भाई और 7 साल के बेटे ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान पूरा महौल गमगीन था। मुख्यमंत्री साय ने खुद डिप्टी सीएम के साथ शहीद एएसपी के शव को कंधा दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि नक्सलवाद का अंत निश्चित है। इससे पहले दिन में,छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस अधिकारी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की थी। सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र में सोमवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IE...