नई दिल्ली, मई 26 -- शेयर बाजार में आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को तेजी देखने को मिली है। इस तेजी के महौल में कई बैंकिंग स्टॉक भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसमें एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) जैसा दिग्गज शेयर भी शामिल है। बता दें, निफ्टी बैंक में उछाल देखने को मिली है।आईसीआईसीआई बैंक शेयर प्राइस (ICICI Bank Share Price) यह बैंकिंग स्टॉक आज यानी सोमवार को 1453.05 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में इस प्राइवेट बैंक के शेयर 1.40 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ 52 वीक हाई 1471.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह भी पढ़ें- 19% उछला सीमेंट कंपनी का शेयर, Q4 रिजल्ट से गदगद निवेशक, Rs.15 डिविडेंड का भी ऐलानएचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Share Price) शेयर बाजार में आज एचडीएफसी बैंक के स्टॉक भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। बीएसई में बैंक के शेयर 1933 रुपये के ...