नई दिल्ली, मई 2 -- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि उसने नियामक अनुपालन में कमियों के लिए ICICI बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा सहित चार बैंकों पर जुर्माना लगाया है। सिलसिलेवार जान लेते हैं कि आरबीआई ने किस बैंक पर कितने रुपये का जुर्माना लगाया है। इस जुर्माने की वजह क्या है, इसके बारे में भी जान लेंगे।किस बैंक पर कितना जुर्माना आरबीआई ने बैंकों में साइबर सुरक्षा ढांचे, अपने ग्राहक को जानो (केवाईसी) और क्रेडिट कार्ड तथा डेबिट कार्ड जारी करने से संबंधित कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए ICICI बैंक पर 97.80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। वहीं आरबीआई ने बैंकों की वित्तीय सेवाओं और बैंकों में ग्राहक सेवा पर कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा पर 61.40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसी तरह, एक्सिस बैंक पर Rs.29.60 ल...