नई दिल्ली, मई 8 -- आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला गया था और जब टीम इंडिया ने 10 ओवर से पहले तक 70 से ज्यादा रन बना लिए थे, तो ऐसा लग रहा था कि भारत का 2011 के बाद आईसीसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा हो जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने से पहले तक भारतीय टीम जिस अंदाज में खेल रही थी और उनके आउट होने के बाद जिस अंदाज में खेली, उसमें जमीन-आसमान का फर्क नजर आया। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बैटर और 2011 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे वीरेंद्र सहवाग ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में धीमी बैटिंग के लिए विराट कोहली और केएल राहुल की जमकर वाट लगाई, हालांकि उन्होंने दोनों में से किसी का नाम नहीं लिया। सीएनबीसी आवाज पर सहवाग से जब कहा गया, '10  साल हो गए हैं, आईसीसी ट्रॉफी तो नहीं आई है हमारे पास?'  इस पर जवाब में स...