नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- ICC Women Cricket World Cup semifinal Scenario- आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग स्टेज में कुल 28 में से 18 मैच खेले जा चुके हैं, मगर अभी तक सिर्फ एक टीम को सेमीफाइनल का टिकट मिला है। यह टीम डिफेंडिग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया है जिन्होंने अभी तक अपने 5 में से 4 मैच जीता है, वहीं उनका एक मैच बारिश की भेंच चढ़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने 9 पॉइंट्स के साथ सेमीफाइनल अपनी जगह पक्की कर ली है। अब बचे 3 स्थानों के लिए 7 टीमों के बीच जंग है क्योंकि अधिकारिक रूप से अभी तक एक भी टीम टूर्नामेंट से बाहर हुई है। मगर देखा जाए तो बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका के क्वालीफाई करने के चांसेस ना के बराबर है। ऐसे में रेस में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, भारत और न्यूजीलैंड ही रह जाते हैं। आईए एक नजर वुमेंस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल समीकरण पर डालते हैं-...