नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- ICC Women Cricket World Cup Updated Points Table- साउथ अफ्रीका ने आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के 18वें मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदा। इस जीत के साथ अफ्रीकी टीम ने टूर्नामेंट का जीत का चौका लगाया। पहले मैच में इंग्लैंड से 10 विकेट से हार झेलने के बाद साउथ अफ्रीका की यह जोरदार वापसी है। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में कदम रखने के और करीब पहुंच गई है। वुमेंस वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल में 5 मैचों में यह उनकी चौथी जीत है और 8 पॉइंट्स के साथ साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे पायदान पर है। ऑस्ट्रेलिया 9 पॉइंट्स के साथ सेमीफाइनल का टिकट कटाने वाली पहली टीम है। वहीं श्रीलंका की यह 5 मैचों में यह तीसरी हार है, उनके अन्य दो मैच बारिश की भेंट चढ़े। यह भी पढ़ें- तीन हजार रन पूरा करने के करीब श...