नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- ICC Women Cricket World Cup Updated Points Table- हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया को रविवार, 12 अक्टूबर की रात आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के 13वें मुकाबले में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 331 रन बोर्ड पर लगाए थे, इस विशाल टारगेट को कंगारुओं ने कप्तान एलिसा हीली के तूफानी शतक के दम पर 3 विकेट रहते ही चेज कर लिया। ऑस्ट्रेलिया इस जीत के साथ फिर से वुमेंस वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गया है, वहीं भारत तीसरे पायदान पर बना हुआ है। भारत की यह इस वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी हार है। ऑस्ट्रेलिया से पहले साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को धूल चटाई थी। यह भी पढ़ें- 42 महीने बाद वनडे में आया हीली का तूफान, भारत के खिलाफ खोया हुआ फ...