नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- ICC Women Cricket World Cup Updated Points Table- गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के 26वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा वुमेंस वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में बरकरार रखा। कंगारुओं ने लीग स्टेज के अपने सभी 7 मैच जीतकर परचम लहराया। ऑस्ट्रेलिया एकमात्र ऐसी टीम है जिसे अभी तक टूर्नामेंट में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। इस वर्ल्ड कप में तो छोड़िए, 2022 में जब आखिरी बार वुमेंस वर्ल्ड कप हुआ था तब भी ऑस्ट्रेलिया को कोई टीम एक भी मैच नहीं हरा पाई थी। यह भी पढ़ें- WWC सेमीफाइनल शेड्यूल से उठा पर्दा, जानें भारत का मैच किससे और कब? साउथ अफ्रीका पर 7 विकेट से इस धमाकेदार जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के खाते में सर्वाधिक 13 अंक है, श्रीलंका के ख...