नई दिल्ली, जुलाई 30 -- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को टेस्ट प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की है। भारत के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बल्लेबाजों की सूची में पांच स्थान की छलांग लगाई और नया कारनामा अंजाम दिया। वह मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद शतक जड़ने के बाद 29वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके खाते में फिलहाल 620 रेटिंग अंक हैं। उन्होंने करियर की नई सर्वोच्च रेटिंग हासिल की है। वह ऑलराउंडर्स की सूची में शीर्ष पर बरकरार हैं। वह कुल 422 अंक के साथ बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज से 117 अंक आगे हैं। भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (776) को एक स्थान का फायदा हुआ है। वह अब सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने मैनटेस्टर टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक लगाया था। पंत पैर में फ्रैक्...