नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- ICC Test Rankings: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में चोटिल होने के बावजूद आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में छलांग लगाई है। वह स्थान ऊपर चढ़कर 11वें पर पहुंच गए हैं। गिल के खाते में 737 रेटिंग अंक हैं। कोलकाता में खेले गए टेस्ट मैच के दूसरे दिन उनकी गर्दन में अकड़न आ गई थी। वह पहली पारी में चार रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। 26 वर्षीय गिल को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। वह 22 नवंबर से शुरू होने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट के लिए गुवाहाटी जाएंगे लेकिन उनके खेलने पर संशय बना हुआ है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके 794 अंक हैं। वह अपने टेस्ट करियर में पहली बार टॉप-5 में पहुंचे हैं। बावुमा ने दू...