नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को पुरुष टी20 खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है। रैंकिंग में कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों को फायदा हुआ है। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने शुभमन गिल की बराबरी कर ली है। वह 9 स्थान की छलांग लगाकर संयुक्त रूप से 30वें पर पहुंच गए हैं। बाबर के 563 रेटिंग अंक हैं। भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान गिल और न्यूजीलैंड के फिन एलन के खाते में भी 563 अंक हैं। बाबर ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टी20 सीरीज में कुल 86 रन बनाए, जिसमें अर्धशतक शामिल है। पाकिस्तान ने यह सीरीज 2-1 से जीती। पाकिसतान के कप्तान सलमान आगा (10 पायदान ऊपर 54वें पर) और साइम अयूब (10 स्थान चढ़कर 39वें पर) आगे बढ़े हैं। वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप (दो स्थान ऊपर 12वें पर), बांग्लादेश क...