नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- टी20 एशिया कप 2025 समाप्त होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को सबसे छोटे फॉर्मेट के खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है। भारत के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा T20I में नंबर-1 के सिंहसान पर बरकरार हैं। हालांकि, अभिषेक ने बड़ा इतिहास रच डाला है। वह आईसीसी टी20 रैंकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके खाते में फिलहाल 931 अंक हैं। 25 वर्षीय ओपनर ने इंग्लैंड के डेविड मलान का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है। मलान 919 अंकों तक पहुंचे थे। अभिषेक का एशिया कप में जमकर बल्ला चला। उन्होंने 7 मैचों में सर्वाधिक 314 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द टू्र्नामेंट रहे। भारत ने फाइनल में पाकिस्तान पर पांच विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी। बल्लेबाजों की सूची में इंग्लैंड के फिल साल्ट (844) ...