नई दिल्ली, जनवरी 30 -- ICC T20 Rankings में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है। मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 25 पायदानों की छलांग लगाई है, जबकि तिलक वर्मा नंबर वन बल्लेबाज बनने के करीब पहुंच गए हैं। वहीं, गेंदबाजी में आदिल रशीद का कमाल देखने को मिला है, जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। टी20 रैंकिंग में बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नंबर वन की कुर्सी पर विराजमान हैं। तिलक वर्मा की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में कमाल की बल्लेबाजी की थी। हालांकि, तीसरे मैच में उनका बल्ला ज्यादा नहीं चला, लेकिन फिर भी वे नंबर दो पर पहुंच गए हैं, जहां पहले फिल साल्ट थे। तिलक वर्मा के खाते में इस समय 832 रेटिंग पॉइंट हैं। ट्रेविस हेड 855 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर ह...